राजनांदगांव

सरकारी नौकरी का झांसा, दोस्त संग ममेरे भाई-बहन से लाखों की ठगी
29-Sep-2024 2:42 PM
सरकारी नौकरी का झांसा, दोस्त संग ममेरे भाई-बहन से लाखों की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 सितंबर। शहर के तुलसीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति के सगे भांजे ने ममेरे भाई और बहन को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर दोस्त के साथ मिलकर 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। कोतवाली पुलिस से प्रार्थी ने शिकायत कर भांजे की करतूत को लेकर शिकायत की है। जांच के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक शहर के तुलसीपुर के रहने वाले कमरूल हसन के सगे भांजे वसीम अहमद और उसका दोस्त मोहसीन खान ने एक साजिश के तहत ममेरे भाई और बहन को सरकारी विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर अलग-अलग वजह बताकर किस्तों में 4 लाख रुपए लिए।

 22 जून 2024 को मामा के पुत्र को जहां सहकारिता विभाग में नौकरी लगाने का सब्जबाग दिखाया, वहीं बहन को मनरेगा विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया।

बताया जा रहा है कि डोंगरगांव के रहने वाले प्रार्थी का भांजे वसीम अहमद ने छुरिया के रहने वाले अपने दोस्त मोहसीन खान के साथ मिलकर प्रार्थी को झूठे सपने दिखाए। इसके एवज में अलग-अलग प्रशासनिक कारण का हवाला देकर किस्तों में 4 लाख रुपए ऐंठ लिए।

भांजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बकायदा फर्जी नियुक्ति पत्र भी वाट्सअप के जरिये प्रार्थी के पुत्र को भेजा। शेष भुगतान नहीं करने पर नियुक्ति रद्द होने का डर दिखाया। जिससे हड़बड़ाए प्रार्थी ने भरोसे में आकर 4 लाख रुपए दे दिए। सगे भांजे ने जिस तरह से दोस्त के साथ धोखाधड़ी की, प्रार्थी उससे बेखबर था।

नौकरी नहीं लगने के बाद प्रार्थी को अपने साथ हुए धोखाधड़ी का अहसास हुआ।  कई दफे भांजे और उसके दोस्त से रुपए लौटाने की गुजारिश की। भांजे के दोस्त द्वारा एक बैंक का चेक भी प्रार्थी को दिया गया था। चेक बैंक में बाउंस हो गया। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ  बीएनएस 318(4) और 3(5) के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट