राजनांदगांव

स्कूली बच्चों ने स्वच्छता से जुड़ हाथ धुलाई व स्वच्छता अपनाने ली शपथ
21-Sep-2024 3:25 PM
स्कूली बच्चों ने स्वच्छता से जुड़ हाथ धुलाई व स्वच्छता अपनाने ली शपथ

राजनांदगांव, 21 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत नगर निगम द्वारा शहर में साफ-सफाई के अलावा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसके तहत शुक्रवार को नगर निगम सीमा क्षेत्र के स्कूलों में विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने जानकारी देकर उनके लिए विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। स्वच्छता पखवाड़ा में शासन द्वारा निर्धारित गतिविधियां संचालित करने के लिए आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा है।

शुक्रवार को ठा.प्यारेलाल स्कूल एवं आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए स्वच्छता संबंधित स्वच्छ इंटर स्कूल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें निबंध, चित्रकला, रंगोली, वेस्ट टू आर्ट प्रतिस्पर्धा में विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों को साबुन से हाथ धुलाई , गीला व सूखा कचरा की पहचान करने बताया गया, विद्यार्थियों ने जहां एक ओर स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने रंगोली एवं चित्रकारी के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं स्कूल की वेस्ट सामग्री से आर्ट बनाया।

निगम के उप अभियंता गरिमा वर्मा, ज्योति साहू, सुषमा साहू, आयुषी सिंह, डागेेश्वर कर्ष,  संजीव मिश्रा,  पवन कुर्रे, कीर्तन साहू व देवेश साहू ने स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित करने महती भूमिका निभाई। शाला के प्राचार्यों ने स्वच्छता अपनाने, घर के आसपास साफ -सफाई  रखने, गीला व सूखा कचरा पृथक पृथक करने, झिल्ली पन्नी का उपयोग नहीं करने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। स्वच्छता अभियान के अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने अपने स्कूलों में वृक्षारोपण भी किया। स्वच्छता अभियान के तहत शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता जागरूकता संबंधी दिवाल लेखन भी किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट