राजनांदगांव

रथ खींचकर गणपति विसर्जन का शुभारंभ
20-Sep-2024 4:07 PM
रथ खींचकर गणपति विसर्जन का शुभारंभ

राजनांदगांव, 20 सितंबर। समाजसेवी बृजकिशोर सुरजन एवं अजय सिंगी ने रथ खींचकर गणपति विसर्जन यात्रा का शुभारंभ किया।

बाल रत्न मंच गणेश उत्सव सेवा समिति वरिष्ठ सदस्य सौरभ खंडेलवाल एवं राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष संस्था अपने 31वें वर्ष में गणपति विसर्जन को दिव्य भव्य बनाते सनातन संस्कृति के अनुसार संकीर्तन करते ढोल एवं घंटा ध्वनि का नाद करते संस्कारधानी में दूसरी बार जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा गणपति विसर्जन यात्रा के रूप में निकाली गई। जिसमें बृजकिशोर सुरजन एवं अजय सिंगी द्वारा भगवान गणपति एवं जगन्नाथ महाप्रभु की महाआरती उतारकर गणपति विसर्जन जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारंभ किया। उपरोक्त जानकारी बाल रत्न मंच गणेश उत्सव के सचिन रोहित शर्मा ने दी।


अन्य पोस्ट