राजनांदगांव

केसीसी की प्रक्रिया में आएगी तेजी
20-Sep-2024 2:36 PM
केसीसी की प्रक्रिया में आएगी तेजी

राजनांदगांव, 20 सितंबर। जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे में निजी सर्वेयर द्वारा गांव-गांव जागकर गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप में फसल का सर्वे किया जा रहा है। डिजिटल क्रॉप सर्वे में निजी सर्वेयर द्वारा खेतों में लांगीट्यूड लैटिट्यूटी अपलोड की जा रही है। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पार्रीखुर्द एवं खपरीखुर्द में डिजिटल क्रॉप सर्वे किया गया है। इस दौरान सहायक अधीक्षक श्री भूआर्य, पुरूषोत्तम धु्रव, नायब तहसीलदार श्री नागवंशी, देविका धु्रव सहित पटवारी व कृषक उपस्थित थे।  डिजिटल क्रॉप सर्वे में निजी सर्वेयर को प्रतिदिन 20 से 30 खसरों को अपलोड करने का टास्क दिया जा रहा है। एप में प्लॉट की स्थिति, खसरा नंबर, भू-स्वामी का नाम फीड हो रहा है। डजिटल क्रॉप सर्वे में तीन फोटो के साथ अपलोड किया जा रहा है। डिजिटल क्रॉप सर्वे को 30 सितम्बर तक पूरा करना है। यह कार्यक्रम किसानों को उन्नत प्रौद्योगिकी का उपयोग करके अपनी गिरदावरी (नियमित फसल अवलोकन) देखने की सुविधा प्रदान करेगा।
 जिससे फसल क्षति के लिए त्वरित बीमा भुगतान सुनिश्चित होगा और किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।

 


अन्य पोस्ट