राजनांदगांव

छुरिया के जपं कार्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद पंचायत छुरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन 19 सितंबर को किया गया। रक्तदान के आयोजन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, शासकीय कर्मचारियों, पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों एवं आमजनों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक रामजी भारती, अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, विशेष अतिथि जिपं अध्यक्ष गीता साहू समेत एमडी ठाकुर, रविन्द्र वैष्णव, मूलचंद लोधी, महेंद्र वैष्णव, हीरेंद्र साहू, किरण रविन्द्र वैष्णव, एकांत चंद्राकर, सीमा सिन्हा, भुनेश्वरी साहू, भुपेन्द नायक, देवारू मालेकर, बोधन साहू, रोमी भाटिया, चित्रांगन साहू, आलोक मिश्रा, खेमचंद साहू, नागेश यदु, कांतिलाल साहू, हिरेन्द्र साह व राधेश्याम शर्मा शामिल थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामजी भारती ने कहा कि मोदी के सेवा भावना से हम सब भारतवासी ओतप्रोत है। मोदी के विकसित भारत के संकल्पों के लेकर हम सब सेवा पखवाड़ा के रूप में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सभी कार्यकर्ता सेवा भाव से रक्तदान, स्वच्छता कार्यक्रम, विद्यालयों की साफ -सफाई, साथ ही आम लोगों में जागरूकता लाने मोदी के मिशन में आगे बढ़ रहे है। गीता साहू एवं मूलचंद लोधी ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण जनपद अध्यक्ष किरण वैष्णव व आभार व्यक्त जनपद सीईओ शिल्पा देवांगन ने किया। शिविर में रक्तदान करने वालों में रविन्द्र वैष्णव, एकांत चंद्राकर, हिरेन्द्र साहू, संजय सिन्हा, खिलेश्वर साहू, मनीष त्रिपाठी, बोधन साहू, मनोज साहू, हिरेन्द्र साहू, शामिल थे।