राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर। पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के विधायक द्वारा सार्वजनिक रूप से बयान देते अभद्र टिप्पणी को लेकर शहर जिला कांग्रेस व ग्रामीण कांग्रेस ने बुधवार को जयस्तंभ चौक पर पुतला दहन कर विरोध जताया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा सार्वजनिक बयान देते आतंकी कहे जाने तथा महाराष्ट्र के विधायक संजय गायकवाड़ जीभ कांटने वाले को 11 लाख रुपए ईनाम में दिए जाने संबंधी अमर्यादित बयान दिए जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में बुधवार को जयस्तंभ चौक पर पुतला दहन कर विरोध जताया।
शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि देश में जिस प्रकार की गतिविधियां चल रही है, वह शर्मनाक है। देश की जनता के न्याय के लिए लडऩे वाले राहुल गांधी पर लगातार केन्द्र की मोदी सरकार दबाव बना रही है, क्योंकि केन्द्र की मोदी सरकार लगातार बैकफुट पर जा रही है और उनके ही इशारे पर केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा सार्वजनिक बयान देते राहुल गांधी को आतंकवादी बता रहे हैं।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि जब से केन्द्र में मोदी की सरकार आई है, तब से लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन हो रहा है और कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है।
पुतला दहन में महापौर हेमा देशमुख, कमलजीत सिंह पिन्टू, रमेश डाकलिया, डॉ. आफताब आलम, कुतबुद्दीन सोलंकी, महेन्द्र यादव, विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, शरद खंडेलवाल, अभिमन्यु मिश्रा, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, रितेश जैन, प्रमोद बागड़ी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे।