राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। स्वच्छता लींग 2.0 कार्यक्रम अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता प्रसंग पर स्वच्छता पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर मंगलवार को जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों स्वच्छता दीदीयों व सफाई मित्रों ने सिद्ध पीठ मॉ शीतला माता मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया। सफाई के अंतर्गत बूढ़ासागर के किनारे साफ -सफाई कर झिल्ली पन्नी उठाया गया। वहीं एक पेड मां के नाम के लिए पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, खूबचंद पारख, नीलू शर्मा, भरत वर्मा, किशुन यदु, शिव वर्मा, मणीभास्कर गुप्ता, ऋषि शास्त्री एवं निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने त्रिवेणी परिसर में विभिन्न प्रजाति ने पौधे रोपित किए।
स्वच्छता अभियान के प्रथम दिन साफ -सफाई के अलावा स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली में कचरा संग्रहण में लगी गाडिय़ों के साथ स्वच्छता दीदीयों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली को खूबचंद पारख जी एवं मधुसूदन यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के पूर्व पारख जी ने निगम पदाधिकारियों, अधिकारियों व कर्मचारियों तथा स्वच्छता दीदीयों को स्वच्छता ही सेवा का शपथ दिलाई कि हम स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे।
पारख ने कहा कि आज स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ शीतला माता मंदिर से हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंदगी नही करूंगा न करने दूंगा का नारा लेकर विगत 10 वर्ष से स्वच्छता आंदोलन चलाया। जिससे स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता भी आई।
एक पेड़ मां के नाम के तहत त्रिवेणी परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा कि मोदी की सोच के अनुसार पिछले कई वर्षो से स्वच्छता अभियान चल रहा है। जिसका अच्छा परिणाम आया। नीलू शर्मा ने कहा कि मोदी ने स्वच्छता के लिए क्रांति लाए। जिससे लोगों में जागरूकता भी आई।
आयुक्त गुप्ता ने कहा कि आज स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ हो गया है, जो 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इस अवसर पर यूके रामटेके, प्रणय मेश्राम, राजेश मिश्रा, संजीव मिश्रा, नारायण यादव के अलावा निगम के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छता दीदी तथा सफाई मित्र उपस्थित थे।