राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 सितंबर। बटनची चाकू रखने वाले और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। श्रीगणेशोत्सव पर्व झांकी विसर्जन के मद्देनजर शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने क्षेत्र के निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश, आदतन बदमाश, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अभियान कार्रवाई में घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पल्सर मोटर साइकिल में धारदार चाकू रखकर मोतीपुर की ओर जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर मुखबिर के बताए अनुसार घेराबंदी कर आरोपी सोहन साहू 19 साल निवासी धनगांव को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक बटनची धारदार चाकू को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।
इसी तरह श्रीगणेशोत्सव पर्व झांकी विसर्जन के मद्देनजर 6 लोगों को शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने क्षेत्र के निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश, आदतन बदमाश, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अभियान कार्रवाई में घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा गया। इस दौरान क्षेत्र के आदतन बदमाश मो. सोहेल रजा, रॉबिन सायमन, अनिमेष मेश्राम, लोकेश यादव एवं शेख आलम को जो क्षेत्र में वाद-विवाद कर अशांति फैला रहे थे। एक भी संघेय अपराध घटित करने प्रबल आशंका होने से पकडक़र विधिवत प्रतिबंधक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आदेश मुताबिक जेल दाखिल किया गया।