राजनांदगांव

राजनांदगांव डाक संभाग 1 अक्टूबर से, दुर्ग का बंटवारा
18-Sep-2024 4:25 PM
राजनांदगांव डाक संभाग 1 अक्टूबर से, दुर्ग का बंटवारा

बस्तर को भी विभाजित करने की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 सितंबर।
छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल में राजनांदगांव नया  डाक संभाग गठित कर दिया गया है। यह कार्यालय 1अक्टूबर से काम करने लगेगा। जहां  एक संभागीय अधीक्षक पदस्थ किया जाएगा।

दुर्ग संभाग को विभाजित कर नांदगांव को नया संभाग बनाने की कवायद बाते दो तीन वर्षो से चल रही थी । अंतत: केंद्रीय संचार मंत्रालय और डाक महानिदेशालय ने  इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक नए डाक संभाग में नांदगांव के साथ नवगठित मोहला मानपुर, खैरागढ़ कवर्धा से लेकर पंडरिया तक का क्षेत्र शामिल किया गया है। 

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ परिमंडल में अब सात संभाग हो जाएंगे। इस समय सरगुजा,रायगढ़, बिलासपुर ,रायपुर,दुर्ग और बस्तर संभाग हैं। कुछ वर्ष पूर्व ही रायगढ़ को विभाजित कर सरगुजा संभाग का गठन किया गया था । और अब बस्तर को दो हिस्सों में बांटकर कांकेर में भी संभागीय कार्यालय खोलने की चर्चाएँ चल रही हैं।
 


अन्य पोस्ट