राजनांदगांव

तेन्दूपत्ता कारोबारी संजय भोजाणी का निधन
15-Sep-2024 3:25 PM
तेन्दूपत्ता कारोबारी संजय भोजाणी का निधन

राजनांदगांव, 15 सितंबर। शहर के तेन्दूपत्ता कारोबारी संजय भोजाणी (65 वर्ष ) का रविवार को निधन हो गया। भोजाणी का परिवार तेन्दूपत्ता व्यवसाय से बरसों से जुड़ा है। स्थानीय रेल्वे स्टेशन के समीप उनका निवास है। उनके निधन की खबर से गुजराती और गैर गुजराती समाज में शोक की लहर व्याप्त है। उनकी अंतिम यात्रा दोपहर बाद निवास से निकलेगी। स्थानीय मुक्तिधाम में करीब 4.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।


अन्य पोस्ट