राजनांदगांव

राजनांदगांव, 15 सितंबर। लक्ष्मी नगर गणेश उत्सव समिति राजनांदगांव द्वारा गत् दिनों छत्तीसगढ़ी संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में लोमन हिरवानी अधिवक्ता, गुणेंद्र साव अधिवक्ता, नरेश साहू अधिवक्ता, मुन्ना साहू ठेकेदार, सहदेव पटेल , शिव पटेल, टेकलाल यादव, सूरज साहू, गोलू भाई, हरि पटेल, बृजलाल साहू, मकसूदन साहू, प्रवीण साव, भगवती गंभीर व कान्ति मौर्य की गरिमामयी उपस्थिति से मंच उत्साहित रहा। देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में लोक संगीत की स्वर लहरियों से कॉलोनी गुंजित व आह्लादित था। कार्यक्रम का संचालन कवि रोशन साहू, हिमाचल साहू एवं मुरलीशरण दास वैष्णव ने किया । उक्त जानकारी कमलेश यादव ने दी।
बजरंगपुर नवागांव में कार्यक्रम आयोजित
राजनांदगांव, 15 सितंबर। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के समाज कार्य विभाग द्वारा पोषण माह दिवस का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर के मार्गदर्शन तथा समाज कार्य विभागाध्यक्ष ललिता साहू के निर्देशन में किया गया।
उक्त कार्यक्रम मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र 2 बजरंगपुर नवागांव में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत समाज कार्य विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा आंगनबाड़ी परिसर में विभिन्न नारे लगाए गए व ग्राम में रैली भी निकाली गई। तत्पश्चात ललिता साहू ने आंगनबाड़ी में छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को संतुलित पोषण आहार के बारे में जानकारी दी। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा छोटे बच्चों को चॉकलेट वितरण किया गया।