राजनांदगांव

राजनांदगांव, 12 सितंबर। छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा प्रदेश के विद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए गीता जयंती पर 11 दिसम्बर को गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। गौ विज्ञान परीक्षा में शामिल होने विद्यार्थी 15 अक्टूबर 2024 तक अपने विद्यालय एवं महाविद्यालय के गौ विज्ञान परीक्षा प्रभारी से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं तथा गौ विज्ञान परीक्षा के राजनांदगांव जिला प्रभारी हार्दिक कोटक से संपर्क कर सकते हंै।
गौ विज्ञान परीक्षा के राजनांदगांव जिला प्रभारी हार्दिक कोटक ने बताया कि प्रथम स्तर पर गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन गीता जयंती पर 11 दिसम्बर को प्रदेशभर के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आयोजित होगा। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के चयनित प्रतिभागियों की द्वितीय चरण की परीक्षा 18 दिसम्बर से 5 जनवरी के मध्य जिला केन्द्र में होगी, जिसकी सूचना चयनित प्रतिभागियों को पृथक से दी जाएगी।