राजनांदगांव

सट्टा लिखते एक व्यक्ति पकड़ाया
26-Aug-2024 3:25 PM
सट्टा लिखते एक व्यक्ति पकड़ाया

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अगस्त।
तुमड़ीबोड़ गौठान गणेश मंच के पास अवैध रूप से अंकों में रुपए-पैसों से सट्टा लिखने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 सट्टा-पट्टी समेत नगदी रकम भी जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को तुमड़ीबोड पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि गुड्डू उर्फ श्रीकांत सोनवानी नामक व्यक्ति ग्राम तुमडीबोड गौठान गणेश मंच के पास अंकों पर पैसा का दांव लगाकर सट्टा लिख रहा है। सूचना पर ग्राम तुमडीबोड गौठान गणेश मंच के पास जाकर रेड़ कार्रवाई किया गया। मौके पर एक व्यक्ति अवैध रूप से अंकों पर पैसों का दांव लगाकर सट्टा लिख रहा था। आरोपी के कब्जे से 2 नग सट्टा पट्टी, 01 नग नीला रंग का डॉट पेन, नगदी रकम 1800 रुपए जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 00/24 धारा छग जुआ प्रति. अधि. की धारा 6 कायम कर विवेचना में लिया गया। 

 


अन्य पोस्ट