राजनांदगांव

4 असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कार्रवाई
26-Aug-2024 3:09 PM
4 असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कार्रवाई

राजनांदगांव, 26 अगस्त। डोंगरगढ़ शहर के नशेडिय़ों और गंजेडियों पर डोंगरगढ़ पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में गांजा व टेबलेट जैसी नशीली पदार्थ सेवन कर शांति भंग करने वाले नशेडिय़ों को प्रतिबंधित किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ में गोविंदा उत्सव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना क्षेत्र के आदतन बदमाश, हुडदंगियों, असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 25 अगस्त को डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा डोंगरगढ़ शहर में आम जनता शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण से गोविंदा उत्सव मना सके, इसे ध्यान में रखते गांजा, टेबलेट जैसी नशीली पदार्थ सेवन कर शहर में वाद-विवाद एवं लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने वाले 4 असामाजिक तत्वों पर धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया है।

 इन लोगों पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने संतोष टंडन 41 साल निवासी भीमनगर डोंगरगढ़, पुनेश साहू 36 साल निवासी ग्राम अछोली डोंगरगढ़, अब्दुल हई (55) एवं कार्तिक चौधरी (25) के विरूद्ध कार्रवाई की।


अन्य पोस्ट