राजनांदगांव

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर मच्छरों के सफाए के लिए चलेगा अभियान
25-Aug-2024 2:54 PM
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर मच्छरों के सफाए के लिए चलेगा अभियान

अंतरराज्यीय वेक्टर नियंत्रण कार्यशाला में बनी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में अंतरराज्यीय सीमावर्ती वेक्टर नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वेक्टर जनित रोग के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में बताया गया कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर मच्छरों के सफाए के लिए अभियान चलेगा। उक्त रणनीति अंतरराज्यीय वेक्टर नियंत्रण कार्यशाला में बनी।  उक्त कार्यशाला में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडेय तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भरत वर्मा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सांसद पांडेय ने कहा कि जन स्वास्थ्य हम सबकी पहली प्राथमिकता है। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत देशभर में विविध आयोजन किए जा रहे हैं। ऐसे में प्रयास होना चाहिए कि वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए संबंधित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभाग एक-दूसरे से समन्वय बनाकर काम करें। एक-दूसरे के नवाचारों को अपनाएं। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि वेक्टर नियंत्रण रोगों के साथ-साथ अन्य रोग की भी जांच करानी चाहिए। उन्होंने इस दिशा में पुलिस विभाग द्वारा भी यथासंभव सहायता का आश्वासन दिया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि पिछले कई वर्षों से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्य के संयुक्त प्रयासों से मलेरिया एवं अन्य वेक्टरजनित रोग नियंत्रण की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। मच्छरों के नियंत्रण की दिशा में एक्टिव सर्विलांस, स्प्रे व एलएल आईएन वितरण माध्यम हैं, जिनसे मलेरिया वाहक मच्छरों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने से रोका जा सकता है। 

कार्यशाला में वीबीडी सलाहकार संगीता पांडेय ने अपने जिले का प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ. मिथिलेश चौधरी तथा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा से लगे जिले दुर्ग, बालोद, कबीरधाम व कांकेर के सीएमएचओ एवं डीएमओ के साथ छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे सीमावर्ती जिले गोंदिया, गढ़चिरौली व बालाघाट के मलेरिया कार्यक्रम में  आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संबंधित सभी जिले के सीएमएचओ प्रमुखता से शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट