राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त। हाटबाजार मटन मार्केट के पीछे नाला किनारे स्ट्रीट लाईट के नीचे रोशनी में 52 पत्ती से रुपये-पैसे का हार-जीत का दांव लगाने वाले डेढ़ दर्जन जुआरियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की।
पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 11 हजार 60 रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश, 14 नग मोबाइल एवं एक सफेद रंग की एक्टिवा को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन द्वारा थाना बसंतपुर स्टाफ के मुखबिर की सूचना पर रेड कार्रवाई कर हाट बजार एबीस मटन मार्केट के पीछे नाला किनारे स्ट्रीट लाईट के नीचे रोशनी में 18 लोगों को 52 पत्ती ताश से रुपए-पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा। उनके पास व कब्जे से 11060 रुपए नगद, 52 पत्ती ताश, 14 मोबाइल एवं घटना स्थल से एक सफेद रंग की एक्टिवा वाहन को जब्त किया गया।
आरोपियों के विरूद्ध छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई किया गया। पकड़े गए जुआरियों में विनोद सिन्हा (38) शिवनगर बसंतपुर, राहुल मरकाम (21) बसंतपुर, युवराज मरकाम (20) बसंतपुर, इमरान खान (23)कुंआ चौक, किशोर सिन्हा (24) लखोली संतोषी नगर, मातादीन गुप्ता ऊर्फ गोलू गुप्ता (28)नंदई कुंआ चौक, पवन महोबिया (22) पदुमतरा, निलेश साहू (29) लखोली दुर्गा चौक, टेमन साहू (24) कन्हारपुरी, डिकेश्वर साहू (30)लखोली दुर्गा चौक, अजय श्रीवास (23) लखोली, लक्ष्मण विश्वकर्मा (19)कुंआ चौक, देव राजपूत (38) नालापारा नंदई, दिपक मानिकपुरी (23) कुआ चौक, किशन साहू (25) कुंआ चौक, बॉबी गुप्ता (25)कुंआ चौक, खेमंत गोयल (39) कुंआ चौक नंदई एवं निशांत बोरकर (25) शिवनगर बसंतपुर शामिल हैं।