राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त। स्टेट स्कूल में अंग्रेजों का यूनियन जैक उतार कर तिरंगा फहराने वाले क्रांतिकारी कवि कुंजबिहारी चौबे, ज्योतिषाचार्य पं. सरोज द्विवेदी, महापौर शोभा सोनी व साहित्यकार गौरीशंकर शर्मा की स्मृति में पौधरोपण कर हरेली पर्व पर आधारित कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व मंत्री धनेश पाटिला ने कहा कि पेड़ हमें फल, फूल, छाया व शुद्ध प्राण वायु प्रदान करते हैं। इनकी सुरक्षा करनी हम सबकी जिम्मेदारी है और पौधरोपण कर इसे बढ़ावा देना चाहिए। जिससे चहुंओर हरियाली बनी रहे।
हरियाली पर्व पर छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति द्वारा नगर निगम के टाउन हॉल में आयोजित उक्त साहित्यिक संगोष्ठी और पौधरोपण आयोजन के दौरान उपरोक्त मूर्धन्यों की स्मृति में नीम अमरूद आंवला व गुड़हल के पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, विशेष अतिथि युवा नेता कमल सोनी शामिल हुए। छग साहित्य समिति के अध्यक्ष आत्माराम कोशा समेत डॉ शंकर मुनि राय, प्रो. ओंकार लाल श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार द्विवेदी, गिरीश सिंह परिहार, कुबेर साहू, गिरीश ठक्कर, डॉ. चंद्रशेखर शर्मा आदि ने पौधरोपण किया।
इस दौरान कमल सोनी ने कहा कि महापौर शोभा सोनी उनकी बहन ही नहीं गुरु भी थी। साहित्यकार जीएस शर्मा की स्मृति में पौधरोपण करते समय उनके सुपुत्र डॉ. चंद्रशेखर शर्मा सहित उनके नातियों ने हाथ लगाया। कार्यक्रम की शुरूआत नगर निगम परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की आदमकद प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व आरती.वंदन सहित नीम पत्ती से बने माल्य पहनाकर किया गया।
हरेली पर आयोजित संगोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दाऊ सुरेंद्र वैष्णव ने महंत राजा बलराम दास टाउन हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में कहा कि कवि/साहित्यकारों के साथ बैठने से उन्हें उर्जा मिलती है। अन्याय व अहंकार से लडने की ताकत मिलती है। डॉ. राय सहित प्रो. ओंकार लाल श्रीवास्तव व श्री द्विवेदी ने हरेली पर्व पर सारगर्भित उद्बोधन दिए।