राजनांदगांव

पासधारियों को नहीं मिला शिवपुराण कथा सुनने का मौका
05-Aug-2024 1:32 PM
पासधारियों को नहीं मिला शिवपुराण कथा सुनने का मौका

नांदगांव में चल रहे पं. प्रदीप मिश्रा के कथास्थल पर अव्यवस्था से भडक़े श्रद्धालु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 5 अगस्त।
राजनांदगांव शहर में चल  रहे प्रख्यात कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा सुनने पहुंचे लोगों को लगातार अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को निर्धारित पासधारकों को आडिटोरियम में प्रवेश नहीं दिया गया। इससे भडक़े श्रद्धालुओं ने हंगामा किया। इस बदइंतजामी के कारण पास लेकर पहुंचे लोगों को प्रवेश द्वार से ही उल्टे पैर लौटना पड़ा।

गौरतलब है कि ऑडिटोरियम की क्षमता 800 है। जबकि आयोजनकर्ताओं ने तय क्षमता से अधिक पास बांट दिए। आडिटोरियम तक पहुंचने के लिए लोगों को सुरक्षा के चलते मानसिक परेशानियों से भी जूझना पड़ रहा है। पुलिस की जगह-जगह बैरिकेड्स और जांच द्वार ने श्रद्धालुओं को परेशान कर रखा है। 

आयोजनकर्ताओं की कथित मनमानी के कारण दूर-दराज से पहुंचे लोगों को प्रवेश द्वार में सुरक्षाकर्मियों से बहस करनी पड़ रही है। हालांकि सुरक्षाकर्मियों को  प्रशासन से सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि  आयोजन स्थल में भगदड़ की स्थिति न हो।

बताया जा रहा है कि लगातार अव्यवस्था के चलते  आयोजनकर्ताओं के बंदोबस्त को लेकर सवाल खड़े कर दिए गए हैं। वहीं आयोजकों पर बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रशासनिक फरमान बेअसर दिख रहा है। वजह यह है कि सत्तारूढ़ दल के कई प्रमुख नेता आयोजनकर्ता के तौर पर शामिल हैं। ऐसी स्थिति में प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंच रही शिकायत का खास असर नहीं पड़ रहा है। 

पं. प्रदीप मिश्रा के शिवपुराण कथा को लेकर महिलाओं में खासा क्रेज बढ़ा है। उम्रदराज महिलाएं भी कथा सुनने की इच्छा लेकर  मुख्य द्वार तक पहुंच रही हैं। पास वितरण में जिस तरह से आयोजकों ने मनमाना रवैया अपनाया है, उसको लेकर भक्तों और शहर के लोगों में आक्रोश बढ़ा है।

पास बेचने का आयोजनकर्ताओं पर आरोप
शिवपुराण कथा सुनने के लिए पहुंचे कई श्रद्धालुओं ने सीधे तौर पर आयोजनकर्ताओं पर पास बेचने का  आरोप लगाया है। ग्वालियर की एक महिला श्रद्धालु  मंगला कुशवाहा के द्वारा लगाए गए आरोप का एक 500-500 रुपए में दो पास खरीदने का  वीडियो वायरल हुआ है। पास होने के बावजूद अंदर प्रवेश नहीं मिलने से खफा होकर महिला श्रद्धालु ने व्यवस्था को लेकर  नाराजगी जाहिर की। इस बीच शहर के कई अन्य  नागरिकों ने भी पास खरीदकर अंदर जाने का दावा किया है। 

बताया जा रहा है कि पास की कीमतें अलग-अलग स्तर पर रखी गई है। आयोजन स्थल में सत्तारूढ़ दल के नेताओं की मौजूदगी को लेकर भी सवाल उठे हैं। लोगों का कहना है कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं को आसानी से पास दिया गया है। बहरहाल आयोजन स्थल पर लगातार अव्यवस्था फैली हुई है।  
 


अन्य पोस्ट