राजनांदगांव

स्पीकर डॉ. सिंह की पहल से सरकार ने की नई नियुक्तियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में सिलसिलेवार चिकित्सकों के इस्तीफे के चलते पद की कमी को दूर करने राज्य सरकार ने एकमुश्त 14 चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी है। नई नियुक्ति के साथ मेडिकल कॉलेज की चिकित्सकीय सुविधाएं जहां दुरूस्त होगी। वहीं मरीजों के लिए यह एक राहत भरी खबर है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की पहल पर तमाम नियुक्तियां हुई है। हालांकि एमबीबीएस चिकित्सकों को संविदा नियुक्ति दी गई है। डॉक्टरों की कमी के कारण मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए संकट गहरा गया था। यहां पहुंचने वाले मरीजों की सुध लेने के लिए चिकित्सकों का टोटा था। सरकार ने 14 नए एमबीबीएस चिकित्सक नियुक्त कर दिए हैं।
माना जा रहा है कि नई नियुक्तियों के साथ इलाज का स्तर भी बेहतर होगा। मेडिकल कॉलेज में व्याप्त समस्या को लेकर विधानसभा स्पीकर डॉ. सिंह ने करीब डेढ़ माह पूर्व राजधानी रायपुर में सरकार के आला अफसरों के साथ बैठक की थी। बैठक में राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज की खामियों को दूर करने के लिए सबसे पहले चिकित्सकों की नियुक्ति पर जोर दिया था।
ज्ञात हो कि राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में कई प्रख्यात चिकित्सकों ने कम वेतन और सुविधाओं की कमी के चलते इस्तीफा दे दिया था। निरंतर त्यागपत्र के कारण मेडिकल कॉलेज की बुनियादी नींव हिल गई थी। इसे लेकर राजनीतिक स्तर पर आवाज भी गूंजी थी।
बताया जा रहा है कि स्पीकर डॉ. सिंह ने पूरी दिलचस्पी के साथ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए सरकार के प्रमुख नौकरशाहों को निर्देश दिए थे। फलस्वरूप अब दर्जनभर नए चिकित्सक मेडिकल कॉलेज को मिल गए हैं। पिछले 3-4 महीनों के भीतर विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ. राजेश डुलानी, डॉ. सौम्या डुलानी, डॉ. चेतन साहू व डॉ. अनुप गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज की सेवाओं से खुद को पृथक कर लिया।
यह भी बताया जा रहा है कि राजनंादगांव मेडिकल कॉलेज में संविदा में कार्यरत चिकित्सकों की अन्य मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की तुलना में वेतन काफी कम है। चिकित्सकों को निजी क्षेत्रों से भी बड़े पैकेज में बुला लिया गया। चिकित्सकों ने आर्थिक सुरक्षा को चुनकर मेडिकल कॉलेज से इस्तीफा दे दिया। आने वाले दिनों में और भी चिकित्सकीय सुविधाओं से कॉलेज को लैस किए जाने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि स्टॉफ नर्स और अन्य तकनीकी कर्मियों के अलावा भृत्य और वार्ड ब्वाय स्तर में भी भर्तियां होंगी। कुल मिलाकर स्पीकर डॉ. सिंह की दखल से मेडिकल कॉलेज को नए चिकित्सक मिल गए।