राजनांदगांव

डायरिया ग्रस्त खपरीखुर्द में पीएचई की टीम तैनात
04-Aug-2024 3:51 PM
डायरिया ग्रस्त खपरीखुर्द में पीएचई की टीम तैनात

 डोर-टू-डोर जलस्रोतों का सैम्पल लेकर कर रही क्लोरीनेशन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 अगस्त। डायरियाग्रस्त खपरीखुर्द में पीएचई विभाग की एक टीम भी तैनात है। डायरिया की शिकायत मिलते ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर के नेतृत्व में टीम घर-घर जाकर  जलस्रोतों का सैम्पल ले रही है। साथ ही जलस्रोतों को क्लोरीनेशन कर रही है। पीएचई विभाग की तकनीकी  टीम लगातार गांव की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

मिली जानकरी के मुताबिक खपरीखुर्द गांव में डायरिया की शिकायत मिलते ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम द्वारा गांव पहुंचकर वहां के पेयजल स्त्रोतों का कसैंपल लिया गया। पूर्व में विभाग द्वारा सभी स्रोतो का प्री-मानसून क्लोरीनेशन किया जा चुका है।  शिकायत  मिलते ही पुन: स्रोतो का क्लोरीनेशन किया गया। ग्राम में उल्टी-दस्त की खबर मिलते ही पीएचई विभाग के उप अभियंता  एवं उनकी टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर पूरे गांव का भ्रमण कर वहां के स्रोतों के जल के नमूनों का सैंपल लिया गया तथा सभी सैंपल को कलेक्ट कर उसे जांच हेतु लैब भेजा गया। वर्तमान में अभी कोई भी नए केस की प्राप्ति  नहीं हुई है।  विभाग द्वारा सभी ग्रामीणों को अपने घर के साथ-साथ सामुदायिक स्कूल, भवन एवं  हैंडपंप इत्यादि जैसे जगह पर भी स्वच्छता रखने संबंधी दिशा निर्देश दिया गया है।


अन्य पोस्ट