राजनांदगांव

पेड़ गिरने से ग्राहकों व दुकानदारों की बढ़ी परेशानी
04-Aug-2024 3:47 PM
 पेड़ गिरने से ग्राहकों व दुकानदारों की बढ़ी परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 अगस्त। शहर के गोलबाजार स्थित एक पुराना पेड़ सावन महीने में लगातार हो रही बारिश के वजह से गिर गया। रास्ते में इस पेड़ के गिरने से फुटकर सब्जी व्यापारियों की मुसीबत बढ़ गई है। वहीं सब्जी खरीदने पहुंच रहे लोगों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही है। गोलबाजार शहर का सबसे बड़ा फुटकर सब्जी बाजार है। बड़ी संख्या में लोग सुबह से लेकर शाम तक सब्जियां लेने पहुंचते हैं। बताया जा रहा है कि काफी दिनों तक पेड़ गिरकर एक दीवार में टिका हुआ था। कई दफे व्यापारियों ने निगम प्रशासन को सूचित किया, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार पेड़ को काट दिया गया है, लेकिन उसके एक बड़े हिस्से को रास्ते में ही छोड़ दिया गया है। यही कारण है कि लोगों में निगम प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराजगी है। फुटकर व्यापारियों को इसके चलते ग्राहकी प्रभावित हुई है। ग्राहक पेड़ को पार कर दूसरे दुकानों तक पहुंच रहे हैं। वहीं कुछ फुटकर व्यापारियों का पसरा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। 


अन्य पोस्ट