राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। संसद के वर्तमान सत्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। जिसका मुंहतोड़ जवाब देते सत्तापक्ष के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष को निरुत्तर कर दिया। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने संसद में हुई इस तीखी नोंकझोंक पर तंज कसते कहा कि पूरे देश की जनता के समक्ष विपक्ष की इतनी फजीहत आज तक कभी नहीं हुई। जिससे चिढक़र अब कांग्रेसी नेता भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का पुतला जलाने का ढकोसला कर रहे हैं।
पूर्व सांसद श्री यादव ने कहा कि सदन की कार्रवाई का वीडियो देखने पर स्पष्ट दृष्टिगत है कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के जाति गणना की मांग का अपनी पार्टी की तरफ से पूरी शालीनता एवं जिम्मेदारी के साथ जवाब दिया। जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लेते कहा कि जो लोग अपनी जाति नहीं जानते हैं, वह जाति गणना की मांग कर रहे हैं।
श्री यादव ने कहा कि पूरे भाषण में सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से उनकी जाति नहीं पूछी है, फिर भी कांग्रेसी इसी बात पर अनुराग ठाकुर का पुलता जलाने जा रहे हैं, जो हास्यास्पद है।
उन्होंने मांग की है कि कांग्रेसी नेतागण पहले राहुल गांधी की तयशुदा जाति एवं धर्म बताएं, फिर भाजपा सांसद का पुतला जलाने की सोचे।