राजनांदगांव

कल दिग्विजय कॉलेज में दीक्षारंभ
04-Aug-2024 3:31 PM
कल दिग्विजय कॉलेज में दीक्षारंभ

राजनांदगांव, 4 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय में सत्र 2024-25 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर दी गई है। स्नातक प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम से संबंधित इंडक्शन कार्यक्रम एवं दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में 5 अगस्त को किया जा रहा है।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर ने बताया कि दीक्षारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे। सांसद  संतोष पांडेय, महापौर  हेमा देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, समाजसेवी रमेश पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। दीक्षारंभ कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय के  स्वशासी प्रकोष्ठ द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी इंडक्शन कार्यक्रम में दिया जाएगा ।


अन्य पोस्ट