राजनांदगांव

जनसमस्या निवारण शिविर में 45 आवेदनों का त्वरित निराकरण
04-Aug-2024 3:16 PM
 जनसमस्या निवारण शिविर में 45 आवेदनों का त्वरित निराकरण

राजनांदगांव, 4 अगस्त। वार्डवासियों की समस्या का निराकरण वार्ड में ही करने नगर निगम द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर वार्डों में लगातार आयोजित किया जा रहा है। शिविर में आवेदकों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम पंजीयन का त्वरित लाभ दिया जा रहा है। वहीं बिजली, पानी सफाई,  निर्माण कार्य तथा राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने आवेदन लिया जा रहा है। प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने विभागवार सूचीबध किया जा रहा है। वार्ड नं. 19,23 ,44 व 45 के लिए शनिवार को आरके नगर चौक स्थित गोडवाना भवन में आयोजित शिविर में वार्डवासी  लाभ लेने पहुंचे। मांग के 100 एवं शिकायत के 15 कुल 115 आवेदन दिए। जिसमें 25 आवेदन का शिविर में ही निराकरण किया गया तथा 4 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण भी कराए।


अन्य पोस्ट