राजनांदगांव

बालाजी मंदिर समिति ने किया पौधरोपण
03-Aug-2024 3:15 PM
बालाजी मंदिर समिति ने किया पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 अगस्त। पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से पेड़ लगाने लोगों को प्रेरित करने लगभग 10 वर्षों से शहर के गंज चौक स्थित श्री बालाजी हनुमान मंदिर समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष अपने अभियान की शुरूआत करते मंदिर समिति के सदस्यों ने श्री बालाजी हनुमान मंदिर परिसर और आसपास क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के 52 पौधों का रोपण किया।

मंदिर समिति के लोगों ने कहा कि हर आदमी को एक पौधा लगाना चाहिए। जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने के साथ ही वातावरण में शुद्धता आएगी।

इस दौरान मंदिर समिति से जुड़े हनुमान महाराज, खूबचंद पारख, श्रीकिशन खंडेलवाल, मधु बैद, बिसन अग्रवाल, महेश अग्रवाल, नंदकिशोर भूतडा़, दामू भूतड़ा, अनिल, सुभाष हुंका, दिनेश लाल, पुरूषोत्तम गांधी, संतोष हुंका, रमेश डागा, राजू लड्डा, राजू खंडेलवाल, सचिन अग्रहरि, कैलाश राठी, रमेश राठी, गुच्ची जैन, सुनील अबधानी, छोटू भूतड़ा, ओमू पोरवाल, संजय सोनी, संजू शर्मा, नीरज पोरवाल, जसराज सेठिया, उमेश ठक्कर, भरत गरिहा सहित अन्य सदस्यों ने यहां पौधरोपण करते अन्य लोगों को भी पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन के दिशा में वृक्ष लगाने का संदेश दिया है।


अन्य पोस्ट