राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। जिले के खपरीखुर्द गांव में डायरिया फैल गया है। डायरिया से गांव के एक नौजवान युवक की मौत की खबर भी है, वहीं 100 से ज्यादा ग्रामीण डायरिया के चपेट में आ गए हैं।
इधर डायरिया फैलने की खबर के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को गांव में भेजा है। एक विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। सीएमएचओ डॉ. नेतराम नवरतन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि गांव में कैम्प लगाकर सभी की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक खपरीखुर्द गांव के बाहर स्थित पंप हाउस से ग्रामीणों को पेयजल की सप्लाई होती है। अचानक पिछले 3-4 दिनों से पेयजल में दूषित जल मिलने से ग्रामीणों की तबीयत बिगडऩे लगी। गांव में तेजी से उल्टी-दस्त की शिकायतें सामने आई।
डायरिया फैलने के कारण एक नौजवान युवक धर्मेन्द्र निषाद की मौत हो गई। मौत की खबर से पूरा गांव सन्न रह गया। इस बीच धीरे-धीरे पूरे गांव को डायरिया ने जकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि डायरिया से मृत युवक की आज अंत्येष्टि कर दी गई। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में तैनात है। बताया जा रहा है कि पंप हाउस के नजदीक दो बड़े कचरा फेंकने के मुक्कड़ हैं। जिसका दूषित पानी पेयजल में मिल गया। फलस्वरूप गांव के लोगों को डायरिया का शिकार होना पड़ा। वहीं एक युवक को जान गंवानी पड़ी।