राजनांदगांव

युगांतर में रोड सेफ्टी पर वर्कशाप का आयोजन
03-Aug-2024 2:40 PM
युगांतर में रोड सेफ्टी पर वर्कशाप का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त।
युगांतर पब्लिक स्कूल में रोड सेफ्टी से संबंधित वर्कशाप हुई। जिसमें राजनांदगांव के डॉ. राजेश सदानी, डॉ. संजय बख्शी, डॉ. योगेश सोनी तथा डॉ. रीतेश भोसकर को रिसोर्स पर्सन के रूप में आमंत्रित किया गया था। 

उन्होंने कहा कि सडक़ की सुरक्षा सुनिश्चित करना सभी नागरिकों पहला कत्र्तव्य है। उन्होंने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे अध्ययन के पहले अपने जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने रोड सेफ्टी रूल का पालन अवश्य करें। उन्होंने रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। रोड पर बाइक चलाते समय कभी तीन सवारी न बैठे। हेलमेट  का नियमित प्रयोग करें। वर्कशाप को रोचक बनाने विविध गतिविधियां भी कराई गई। 

इस दौरान प्राचार्य डॉ.मधु पी चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि बच्चों को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने रोड सेफ्टी रूल का पालन अवश्य करना चाहिए। उनकी यह सतर्कता उनके जीवन को सुरक्षित करने में सहयोग करेगी। सभी को रोड सेफ्टी रूल की जानकारी होनी चाहिए। इस आयोजन की रूपरेखा बनाने फिजिकल एजुकेशन की शिक्षिका वंदना सिंह तथा सामाजिक विज्ञान शिक्षिका श्वेता मूंदड़ा का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन  शालिनी नायर ने किया। आयोजन की सफलता पर संस्था के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी सहित युगांतर परिवार ने हर्ष प्रकट किया है।


अन्य पोस्ट