राजनांदगांव

ट्रक से चावल चोरी के आरोप में 4 गिरफ्तार, 2 लाख का चावल जब्त
03-Aug-2024 1:05 PM
ट्रक से चावल चोरी के आरोप में 4 गिरफ्तार, 2 लाख का चावल जब्त

ड्राइवर साथियों संग करता था चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 अगस्त। कोतवाली पुलिस ने सडक़ किनारे खड़े ट्रकों से चावल चोरी करने वाले चार युवकों को धरदबोचा है। कन्हारपुरी बायपास में लंबे समय से ट्रकों से चावल पार होने की शिकायतें पुलिस तक पहुंच रही थी। पुलिस ने साइबर टीम को इलाके में  तैनात किया। इसके बाद पुलिस ने एक ड्राईवर समेत 4 युवकों को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार कन्हारपुरी बायपास में खड़ी ट्रकों से चावल चोरी करने की घटनाएं हो रही थी। पुलिस तक मामले की जानकारी पहुंची। इसके बाद कुछ संदिग्ध युवकों पर निगरानी की गई। पुलिस ने एक ड्राइवर उमेश साहू समेत लखोली इलाके के  रहने वाले भरत चौहान, उमेश विश्वकर्मा व ईश्वर साहू  को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सभी ने चावल चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस को आरोपी में से एक उमेश साहू ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है। वह ट्रकों की रेकी करता था। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ चावल चोरी करता था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 2 लाख 2 हजार रुपए का 101 कट्टा चावल जब्त किया है। साथ ही चोरी में प्रयुक्त ई-रिक्शा और बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

31 जुलाई को बायपास पर एक ट्रक से 21 बोरी चावल पार कर दिया गया था। इस घटना को लेकर डिलेश्वर मारकंडे नामक व्यक्ति ने  चोरी की शिकायत की थी। साथ ही दुर्ग के रहने वाले कुलदीप सिंह ने भी 17 कट्टा चावल चोरी होने की शिकायत की थी। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी की गई। इसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


अन्य पोस्ट