राजनांदगांव

नांदगांव ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने किया स्कूल में सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम
02-Aug-2024 3:10 PM
नांदगांव ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने किया स्कूल में सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम

राजनांदगांव, 2 अगस्त। राजनांदगांव ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने में डॉ. जेबी सिंह मेमोरियल सीनियर सेकंडी स्कूल में सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सम्मानित अतिथियों और छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य सडक़ सुरक्षा और इसके महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम की शुरूआत देवी सरस्वती, पप्पाजी एलएसबी सिंह और सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. जेबी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर अकादमिक निदेशक अभिषेक खंडेलवाल, बर्सर आईके वैष्णव और प्रिंसिपल एकता खंडेलवाल ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई। 

इस अवसर पर डॉ. राजेश सदानी, डॉ. राजेश दुलानी, डॉ. संजय बक्शी, डॉ. योगेश सोनी, डॉ. मालेवार, डॉ. रितेश भोस्कर, डॉ मानस श्रीवास्तव सहित अतिथि डॉक्टरों का छात्रों ने स्वागत किया। इसके बाद डॉ. राजेश दुलानी ने सडक़ सुरक्षा पर एक व्यापक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। जिसमें महत्वपूर्ण पहलुओं और आंकड़ों पर प्रकाश डाला गया। प्रस्तुति के बाद एक संवादात्मक सत्र हुआ। जिसमें डॉक्टरों ने सडक़ सुरक्षा और इसके महत्व पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा की। कक्षा 11 के 100 छात्रों ने चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया और सडक़ सुरक्षा सुनिश्चित करने आवश्यक उपायों के बारे में सीखा। राजनांदगांव ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन और डॉ. जेबी सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पहल ने युवा दिमागों में सडक़ सुरक्षा जागरूकता की आवश्यकता और एक सुरक्षित समुदाय बनाने पर इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला।
 


अन्य पोस्ट