राजनांदगांव

घुमंतू मवेशियों की धरपकड़ अभियान जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त। नगर निगम की टीम ने घुमंतू मवेशियों की धरपकड़ अभियान के तहत गुरुवार को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में घुमंतू और बैठे 16 मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई की। गुरुवार को नंदई चौक, जिला चिकित्सालय के पास, गंज मंडी के सामने, महामाया चौक तथा आसपास के क्षेत्रों से 16 घुमंतू मवेशियों की धरपकड़ की गई।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने घुमंतू मवेशियों को पकडऩे टीम गठित की। गठित टीम चौक-चौराहों से घुमंतू मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को शहर के नंदई चौक, जिला चिकित्सालय के पास, गंज मंडी के सामने, महामाया चौक तथा आसपास के क्षेत्रों से 16 घुमंतू एवं बैठे मवेशियों को पकड़ा गया। मवेशियों को पकडक़र कांजी हाउस में रखा जाता है एवं उन्हें छोडऩे पर 570-570 रूपए संबंधित से अर्थदंड लेकर मवेशी छोड़ा जाता है।