राजनांदगांव

चिखली इलाके में निगम ने चलाया अतिक्रमण अभियान
02-Aug-2024 3:07 PM
चिखली इलाके में निगम ने चलाया अतिक्रमण अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त।
नगर निगम की टीम ने शहर के चिखली इलाके से अतिक्रमण हटाने का अभियान छेड़ दिया है। गुरुवार को निगम की अतिक्रमण दस्ता ने चिखली थाना के पास दीनदयाल कालोनी जाने वाले मार्ग से ठेला-खोमचा को निगम और पुलिस की टीम ने हटाने की कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम सीमांतर्गत अवैध निर्माण एवं शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम करने नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने नगर निगम में अतिक्रमण दस्ता (तोडू दस्ता) का गठन किया है। गठित दल निगम सीमाक्षेत्र में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करते है। इसी कड़ी में गुरुवार को चिखली थाना के पास दीनदयाल कालोनी जाने वाले मार्ग से ठेला खोमचा को निगम व पुलिस की टीम ने हटाने की कार्रवाई की।

आयुक्त गुप्ता ने बताया कि चिखली थाना के पास दीनदयाल कालोनी जाने वाले मार्ग में अतिक्रमण कर ठेला खोमचा लगाने की शिकायत प्राप्त हुई। उक्त ठेला वालों को हटाने नोटिस दिया गया था, ठेला नहीं हटाने पर नगर निगम के अतिक्रमण तोडूूूूूूूूूूूू दस्ता द्वारा पुलिस बल सहित हटाने की कार्रवाई की गई। उन्होंने अतिक्रमण दस्ता से कहा कि शहर मेें जहां-जहां पर अतिक्रमण किया जा रहा है, उन्हें तत्काल नोटिस देकर हटाया जाए और संबंधित के विरूद्ध निगम प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए।

अतिक्रमण हटाने के दौरान प्र.सहायक अभियंता दिलीप मरकाम व दीपक महला, उप अभियंता अनिमेष चंद्राकर व तिलक राज धु्रव, प्र. पटवारी मिलीन्द रेड्डी व गणेश झा सहित निगम तथा पुलिस बल उपस्थित था।


अन्य पोस्ट