राजनांदगांव
.jpg)
मार्ग डायवर्ट, स्कूली बच्चों व शिक्षकों को प्रवेश के लिए दिखाना होगा परिचय पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त। मध्यप्रदेश के सिहोर के सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा का शिवमहापुराण की ऑनलाइन तरीके से गुरुवार को कथा का शुभारंभ गौरवपथ स्थित आडिटोरियम में प्रारंभ हुआ। यह कथा आगामी 8 अगस्त तक दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। इधर आडिटोरियम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने बुधवार को निरीक्षण किया। वहीं गौरवपथ मार्ग में आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। इसके अलावा उक्त मार्गों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। बताया जा रहा है कि शिवमहापुराण की कथा का ऑनलाइन आयोजन आडिटोरियम परिसर में किया जा रहा है। जिसकी क्षमता कम है यही कारण है कि सिर्फ पासधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
मिली जानकारी 2 से 8 अगस्त तक अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर सुगम यातायात संचालन के लिए यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी सुबह 6 से रात्रि 8 बजे तक के लिए जारी किया है। जिसमें फरहद चौक से महामाया चौक की ओर, अम्बेडकर चौक से महामाया चौक की ओर, नंदई चौक से महामाया चौक की ओर सभी भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। वहीं डोंगरगांव की ओर से आने वाली सभी वाहन फरहद चौक से रेवाडीह की ओर नेशनल हाईवे में जाएंगे। डोंगरगांव की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का पार्किंग कमला कॉलेज एवं गुरूनानक स्कूल रहेगी। इधर रायपुर एवं दुर्ग की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का पार्किंग स्थल कमला कॉलेज एवं गुरूनानक स्कूल रहेगी।
आयोजन के दौरान चौखडिय़ा पारा से गौरव पथ मार्ग, कविता काम्पलेक्स से गौरव पथ, सर्किट हाउस से गौरव पथ मार्ग, शिवनगर से गौरव पथ की ओर आने वाले मार्ग, सागरनगर से गौरव पथ की ओर आने वाले मार्ग, गंज मंडी साहू सदन की ओर से आने वाले सभी वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। इसके साथ ही गुजराती स्कूल, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल एवं साइंस कॉलेज के विद्यार्थी एवं शिक्षक अपने साथ अपना परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ में रखेंगे।