राजनांदगांव

भाजपा समर्थित जनपद सदस्य पर मारपीट का आरोप
02-Aug-2024 3:00 PM
भाजपा समर्थित जनपद सदस्य पर मारपीट का आरोप

 दंपत्ति ने लगाया कार्रवाई नहीं होने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 अगस्त। डोंगरगढ़ के भाजपा समर्थित जनपद सदस्य रवि अग्रवाल और एक अन्य व्यक्ति पर मारपीट का आरोप लगा है। बेलगांव के एक दंपत्ति ने बीते दिनों एक प्रेसकान्फ्रेंस में रवि अग्रवाल और शैलेष अग्रवाल द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

गेडाम दंपत्ति का आरोप है कि 3 जून की रात को जब वह घर लौट रहे थे, तो आरोपी शैलेष अग्रवाल ने एक साथी के साथ रास्ता रोककर मारपीट की। इसके बाद रात लगभग 10 बजे शैलेष अग्रवाल और रवि अग्रवाल ने एक अन्य साथी के साथ घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ धक्का-मुक्की करते मारपीट की।

प्रेसवार्ता में बेलगांव के पीडि़त मुरली गेडाम और उसकी पत्नी ने बताया कि शैलेष अग्रवाल और रवि अग्रवाल ने रास्ते में रोककर उनसे मारपीट की और  मतगणना में  अंदर जाने की बात कहते हुए रवि और शैलेष अग्रवाल ने साथ ले जाने की बात कही।

पीडि़त ने बताया कि अंदर जाने के लिए पास की आवश्यकता होती है। यह सुनकर शैलेष अग्रवाल ने जातिगत गाली-गलौज की। रात लगभग 10 बजे रवि अग्रवाल और शैलेष अग्रवाल ने एक साथी के साथ पत्नी, भाभी, पुत्र-पुत्री और भतीजी को धक्का दिया। इस मामले में 5 जून को डोंगरगढ़ थाना में शिकायत की गई।

लिखित आवेदन देने के बाद भी आज तक आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की गई है। दंपत्ति का आरोप है कि रवि अग्रवाल का बेलगांव में आतंक है। राजनीतिक प्रभाव के चलते पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।


अन्य पोस्ट