राजनांदगांव

कांग्रेस-गैर कांग्रेसी वर्ग से मिली शुभकामनाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त। पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने शुक्रवार को सादगीपूर्वक अपना जन्मदिन मनाया। उनके जन्मदिन पर बधाई संदेश देने के लिए शहरभर में बैनर लगाए गए। कांग्रेसी और गैर कांग्रेसी वर्ग से उन्हें बधाईयां मिली। गुलदस्ता भेंट करने के लिए उनके निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों का तांता लगा रहा। राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने डाकलिया को प्रत्यक्ष रूप से जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दी।
शहर के सामाजिक संगठनों ने उनके दीर्घायु और स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व महापौर डाकलिया की राजनीतिक साख बेहद मजबूत है। उनके समर्थकों ने शहरभर में बड़े-बड़े बैनर-पोस्टर लगाकर उनके प्रति अपनी आस्था जाहिर की। खेल जगत से भी उन्हें बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। हॉकी खिलाड़ी के तौर पर डाकलिया की एक अलग पहचान है। राजनीति में भी उन्होंने एक विशिष्ट छाप छोड़ी है। सामाजिक सरोकार से जुड़े संगठनों ने भी डाकलिया को बधाई देते पुष्पगुच्छ और गुलदस्ता भेंट किया। स्थानीय चौखडिय़ापारा स्थित उनके निवास में अलग-अलग वर्गों के प्रमुख हस्तियो ने उन्हें प्रत्यक्ष रूप से बधाई दी। समाजसेवी संस्थाओं कीओर से भी बधाई देने के लिए उनके निवास पर लोगों का तांता लगा रहा। डाकलिया को पशु प्रेमियों ने भी अपनी ओर से बधाई प्रेषित की। शहर के लोगोंंंंंंंंं के बीच डाकलिया आज दिनभर मेल-मुलाकात में व्यस्त रहे।