राजनांदगांव

मनीष मानिकपुरी का निधन
01-Aug-2024 4:06 PM
मनीष मानिकपुरी  का निधन

राजनांदगांव, 1 अगस्त। जिले के पुलिस महकमे के क्राइम ब्रांच के सिपाही मनीष मानिकपुरी का बीती रात बिलासपुर स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। मूलत: कवर्धा जिले के बोड़ला के रहने वाले मानिकपुरी पुलिस विभाग में एक काबिल सिपाही थे। उनके कार्यशैली के चलते लंबे समय तक वह क्राइम ब्रांच में पदस्थ रहे। साल 2009 से आज पर्यंत वह क्राइम में कार्यरत थे। गुरूवार को उनके गृहग्राम बोड़ला में अंत्येष्टि की गई।

 


अन्य पोस्ट