राजनांदगांव

विक्टोरिया स्कूल के बच्चों को मिली यातायात की जानकारी
01-Aug-2024 2:38 PM
विक्टोरिया स्कूल के बच्चों को मिली यातायात की जानकारी

राजनांदगांव, 1 अगस्त। समर्थ अभियान के तहत खैरागढ़ जिले के यातायात पुलिस ने आत्मानंद विक्टोरिया स्कूल खैरागढ़ में जागरूकता कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में नाबालिग स्कूली छात्रों के वाहन चलाने पर अभिभावकों को समझाईश और यातायात पुलिस द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र-छात्राएं सहित शिक्षकों की उपस्थिति रही। 

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन में एएसपी नेहा पांडेय एवं अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे जिले में समर्थ अभियान के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत खैरागढ़ के आत्मानंद विक्टोरिया स्कूल के शिक्षकों के साथ लगभग 150 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जागरूकता कार्यक्रम के तहत यातायात नियमों का पालन करने, गुड टच बैड टच, लैंगिक अपराध, साइबर अपराध, दुर्घटना होने पर घायलों की मदद करने, हिट एंड रनए गुड सेमेरिटन, 03 नवीन कानूनों के बारे में बताकर नाबालिग छात्र-छात्राएं जो मोटर साइकिल से स्कूल आए थे।

उनके अभिभावकों को तलब कर नाबालिग को वाहन चलाने न देने समझाईश दिया गया।, लगातार सघन वाहन चेकिंग जारी है, चौक-चौराहों पर अधिक से अधिक लोगों को समझाइस दिया गया।


अन्य पोस्ट