राजनांदगांव

राजनांदगांव, 1 अगस्त। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा सत्र 2024-25 हेतु विभिन्न आयु वर्ग हेतु जिला क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया की तारीख की घोषणा की गई है। जिसके अनुसार जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में जिले की टीम (अंडर-14) के गठन हेतु आगामी 4 अगस्त को चयन प्रक्रिया का आयोजन रखा गया है। अंडर-14 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए कट ऑफ डेट एक सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2012 अर्थात जिन खिलाडिय़ों का का जन्म एक सितंबर 2010 व 31 अगस्त 2012 के बीच हुआ है, वे ही इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। चयन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से प्रांरभ होगी। खिलाडिय़ों का चयन एसोसिएशन द्वारा नियुक्त चयनकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।
उक्त चयन प्रक्रिया में शामिल होने हेतु खिलाडिय़ों का ऑनलाईन पंजीयन होना अनिवार्य है।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के सचिव योगेश बागड़ी ने बताया कि राजनंादगांव जिला मेें निवासरत् विभिन्न आयु वर्ग के क्रिकेट खिलाडिय़ों का पंजीयन प्रारंभ है, यदि कोई खिलाड़ी वर्तमान में किसी कारणवश पंजीयन कराने में असमर्थ है तो वह खिलाड़ी ट्रॉयल दिनांक को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकता है। उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहीया ने दी।