राजनांदगांव

रास्ता अवरूद्ध करने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज
31-Jul-2024 4:29 PM
रास्ता अवरूद्ध करने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज

नंदई-मोहारा सडक़ में रस्सी से फंसने पर एक युवक की कल हुई थी मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई।
शहर के नंदई-मोहारा मार्ग में बिना अनुमति के रास्ता को रस्सी के जरिये अवरूद्ध करने के मामले में पुलिस ने दो व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। अचानक रस्सी सडक़ में बांधने से बालोद का एक युवक फंसकर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में जुर्म दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मोहारा बायपास के पास बालाजी हार्डवेयर के सामने बीच सडक़ पर दो व्यक्ति ने एक प्लास्टिक रस्सी से रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस संबंध में आरोपियों ने किसी प्रकार का कोई सांकेतिक चिन्ह नहीं लगाया। उसी समय मंगलवार को लगभग 10 से 10.30 बजे के बीच बालोद के रहने वाले कौशल साहू मोटर साइकिल से राजनांदगांव की ओर आ रहा था। रस्सी से फंसने के कारण वह गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। 

बसंतपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मोनू कुमावत 18 वर्ष और टेकराम यादव 24 वर्ष के विरूद्ध बिना जानकारी के रास्ता अवरूद्ध कर एक व्यक्ति के जीवन के साथ खिलवाड़ करने के मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है। मृतक कौशल साहू शहर के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में रोज अपने गांव सुरसली से आना-जाना करता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट