राजनांदगांव

टेडेसरा में नवनिर्मित सब स्टेशन ऊर्जीकृत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा ग्राम टेड़ेसरा में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 33/11 केव्ही उपकेन्द्र को राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम के करकमलों द्वारा ऊर्जीकृत किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता केसी खोटे, कार्यपालन अभियंता आलोक दुबे, मुकेश साहू, एडी टण्डन, सहायक अभियंता अनिल धनकर, आरपी ठाकुर, एसपी ठाकुर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए। इस उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एमव्हीए के पॉवर ट्रांसफार्मर से निकलने वाले 11 केव्ही के तीनों फीडरों यथा देवादा, मगरलोटा एवं सांकरा के माध्यम से 10 गांव के 5990 कृषक एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी राजनांदगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता आलोक दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत नवनिर्मित इस उपकेन्द्र में 3.15 एमव्हीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर, 3.5 किमी 33 केव्ही एवं 10.2 किमी 11 केव्ही की नई लाईन सृजित की गई है।
सोमनी उपसंभाग के टेडेसरा में नवनिर्मित इस 33/11 केव्ही उपकेन्द्र के क्रियाशील हो जाने से ग्राम देवादा, अंजोरा, कोपेडीह, मगरलोटा, फूलझर, बिरेझर, जोरातराई, टेडेसरा, सांकरा एवं धीरी के लगभग 5990 उपभोक्ताओं को उच्च गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा मिलेगी।