राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जुलाई। राजनांदगांव शहर के मध्य में स्थित गौरवपथ में रविवार देर शाम को पुलिस ने एक वाहन से गांजा की एक खेप बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मारूति वेन में संदिग्ध लोग सवार होकर गुजर रहे हैं। गौरवपथ में नाकेबंदी के दौरान जांच करने पर पुलिस को तकरीबन 8 किलो गांजा हाथ लगा।
एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के गौरवपथ के पास एक मारूति वेन को संदिग्ध होने के शक पर चेक किया गया। जांच करने पर उक्त वाहन से लगभग 8 किलो गांजा बरामद किया गया। वाहन से दो आरोपी आकश निहाल और जितेन्द्र सिंह राजपूत रायपुर निवासी को पकडक़र पूछताछ की जा रही है।
एएसपी श्री शर्मा ने बताया कि आरोपियों से गांजा कहां से लाया जा रहा है और कहां सप्लाई करने वाले थे, के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इधर शहर में गांजा की खेप पकड़ाने से अवैध रूप से नशीला पदार्थ बिक्री और परिवहन करने वालों में हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस जिले के अलग-अलग हिस्सों में अवैध रूप से नशा का कारोबार करने वालों पर कड़ी नजर रखते कार्रवाई अभियान छेडऩे की तैयारी में है।