राजनांदगांव

अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार
30-Jun-2024 8:28 PM
अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 जून। भर्रेगांव शिवनाथ नदी पुल के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 41 पौवा शराब बरामद किया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 29 जून को सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में चौकी सुरगी पुलिस द्वारा ग्राम भर्रेगांव शिवनाथ नदी पुल के पास भ_ा जाने वाले मार्ग में मुखबिर सूचना पर आरोपी रामअंजोर सिन्हा 38 वर्ष निवासी वार्ड नं. 6 टिकरापारा ग्राम भर्रेगांव को अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब रखकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से कुल 41 पौवा यूनिक देशी प्लेन शराब कीमती 3690 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध मात्रा से अधिक शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री करते पाए जाने पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट