राजनांदगांव
प्रवेशोत्सव में शामिल हुए कलेक्टर
28-Jun-2024 2:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 28 जून। मानपुर के कुम्हारी में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने यहां पहुंचकर बच्चों को अपना आशीर्वाद व स्नेह दिया। कलेक्टर नें बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते शिक्षा को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताया।
उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा का सबसे बड़ा महत्व है। बिना शिक्षा अर्जित के हम जीवन के किसी भी मुकाम को हासिल नहीं कर सकते हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को शाला पाठ्य पुस्तक का वितरण भी किया गया। बच्चों को मिठाई खिलाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया सहित पालकगण उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे