राजनांदगांव

समिति प्रबंधक समेत कर्मियों ने डकारे एक करोड़, 5 पर एफआईआर, पद से हटाया
28-Jun-2024 12:50 PM
समिति प्रबंधक समेत कर्मियों ने डकारे एक करोड़, 5 पर एफआईआर, पद से हटाया

खैरागढ़ जिले के मुढ़ीपार समिति में घोटाले का पर्दाफाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

राजनांदगांव, 28 जून। खैरागढ़ जिले के मुढ़ीपार सोसायटी में एक करोड़ रुपए से अधिक घोटाला सामने आया है। समिति प्रबंधक और अन्य संबंधित कर्मचारियों ने किसानों से धोखाधड़ी कर एक बड़ी राशि को अपने जेब में डाल दिया है। अब इस मामले को लेकर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष के निर्देश पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक मुढ़ीपार सहकारी बैंक में इस घोटाले का पर्दाफाश खरीफ फसल के लिए किसानों के पुन: कर्ज लेने पहुंचने के दौरान हुआ।
 
बताया जा रहा है कि किसानों ने जब कर्ज के लिए आवेदन दिया, तब कई किसानों को पूर्व में लिए गए कर्ज को जमा नहीं करने की जानकारी दी गई। यहीं से घोटाला सामने आया। 

कई किसानों को यह पता भी नहीं चला कि उनके नाम पर कर्ज लिया गया है। इस पूरे मामले को लेकर जब जांच की गई तो एक करोड़ 9 लाख रुपए का गबन का खुलासा हुआ। 

 जांच में समिति प्रबंधक धनेश्वर साहू के अलावा ऑपरेटर दीनदयाल सिन्हा, ऑपरेटर के पुत्र लिपिकीय कर्मी अजय सिन्हा, धान खरीदी केंद्र के विक्रेता कृष्णा वर्मा और संतोष कुंजाम की प्रथम दृष्टया संलिप्तता सामने आई। सभी को तत्काल पद से हटा दिया गया है। 

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी समिति प्रबंधक धनेश्वर साहू एक सडक़ हादसे में जख्मी है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

इस संबंध में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। गबन की राशि की वसूली की जाएगी। 

बताया जा रहा है कि किसानों में इस घोटाले को लेकर आक्रोश है। किसानों के नाम पर लिए गए कर्ज की भरपाई कैसे होगी, इस पर भी प्रबंधन की ओर से स्थिति साफ नहीं की गई है।


अन्य पोस्ट