राजनांदगांव
समाज सेवक संघ ने कियावृक्षारोपण
25-Jun-2024 3:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 25 जून। समाज सेवक संघ ने रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी के पास शिव मंदिर के पीछे वृक्षारोपण किया। संघ के संस्थापक संयोजक संजीव सिंघल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. स्वाति देवांगन ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर संघ की जिलाध्यक्ष यमला साहू एवं प्रियांशु सिंघल भी उपस्थित थे।
प्रकरणों की सुनवाई 5 को
राजनांदगांव, 25 जून। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में राजनांदगांव जिले से प्राप्त महिलाओं के उत्पीडऩ से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई 5 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में की जाएगी। प्रकरणों की सुनवाई आयोग की गठित न्यायपीठ द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक एवं अन्य सदस्यों द्वारा की जाएगी। पक्षकारों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर सुनवाई हेतु उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


