राजनांदगांव

शटर का लीवर काटकर दुकान से नगदी पार
24-Jun-2024 4:25 PM
शटर का लीवर काटकर दुकान से नगदी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 जून। वीआईपी रोड स्थित एक स्टील रेलिंग वर्कशॉप दुकान के शटर ताला के लीवर को काटकर अज्ञात चोरों ने दुकान के काउंटर में रखे नगदी रकम 60 हजार रुपए को चोरी कर लिया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सृष्टि कालोनी के रहने वाले सयैद सोहेब ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करते बताया कि वीआईपी रोड स्थित एक अस्पताल के समीप स्टील रेलिंग का वर्कशॉप है। 22 जून को वह शाम 7.30 बजे दुकान बंद कर गल्ले में नगदी रकम 60 हजार रुपए छोडक़र घर चला गया। रात्रि लगभग 1.30 बजे  उसे सूचना मिली कि तुम्हारे दुकान के शटर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला के लीवर को काट दिया है तथा शटर उठा हुआ है। शटर के दूसरे तरफ का ताला लगा हुआ है। सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता तत्काल मौके पर पहुंचा और शटर को खोलकर काउंटर को देखा तो काउंटर का ताला टूटा हुआ था तथा दराज को चेक करने पर उसमें रखे पैसा गायब था। शटर के ताला को तोडक़र अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान में प्रवेश कर काउंटर के दराज में रखे नगदी रकम 60 हजार रुपए को चोरी कर लिया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


अन्य पोस्ट