राजनांदगांव

अवैध रेत भंडार किसका, प्रशासन को निष्पक्ष जांच में करें सहयोग- मधुसूदन
24-Jun-2024 4:21 PM
अवैध रेत भंडार किसका, प्रशासन को निष्पक्ष जांच  में करें सहयोग- मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 जून। डोंगरगढ़ तहसील के ग्राम मुड़पार में लावारिस रेत के उठाव को लेकर कांग्रेसियों द्वारा किए जा रहे प्रपंच को पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने चोर मचाए शोर करार देते विपक्ष से पूछा है कि कांग्रेसी नेता बताए कि अवैध रेत भंडार किसका है और प्रशासन को इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच में सहयोग दें।

पूर्व सांसद ने कहा कि सच्चाई यह है कि कांग्रेस समर्थित रेत माफिया  द्वारा अवैध रूप से भंडारण किए गए रेत की जब्ती और राजस्व विभाग की कार्रवाई से कांग्रेसी नेता तिलमिलाए हुए हैं। राजस्व अधिकारियों द्वारा विधिवत अवैध रेत की जब्ती और कार्रवाई की गई है।  जिसकी जानकारी कांग्रेसी नेताओं को भली-भांति है, किन्तु प्रशासन द्वारा इस प्रकरण में नियमानुसार की  गई संपूर्ण कार्रवाई की जानकारी विपक्ष को होने के बावजूद भी, मुद्दाविहीन कांग्रेसी नेतागण इस विषय में ऑखें मूंदकर बैठे हैं और पूरे प्रकरण से अनभिज्ञ होने का ढोंग कर शासन प्रशासन के खिलाफ मुद्दा तलाश रहे हैं।

मधुसूदन यादव ने कहा है कि कांग्रेसी नेताओं को चाहिये की वो शासन प्रशासन की मदद करते हुए अवैध रेत के भंडारण में संलिप्त रेत माफियाओं का नाम उजागर करें, क्योंकि शासन प्रशासन इस प्रकरण में निष्पक्षता, तत्परता एवं संवेदनशीलता से कार्रवाई करते जनता के सामने कांग्रेस समर्थित रेत माफियाओं का सच उजागर करने प्रतिबद्ध है।


अन्य पोस्ट