राजनांदगांव

अवैध संबंध के शक पर पेट्रोल डालकर की थी हत्या, रिश्तेदार बंदी
23-Jun-2024 2:23 PM
अवैध संबंध के शक पर पेट्रोल डालकर की थी हत्या, रिश्तेदार बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 जून।  डोंगरगांव पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली। अवैध संबंध के शक में पेट्रोल डालकर आग लगाकर हत्या की थी। सह जाति रिश्तेदार ही हत्या का आरोपी निकला। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार 11-12 जून की दरम्यानी रात्रि घर में सोते ग्रामीण पर पेट्रोल छिडक़र आग लगा दी थी।  जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। विवेचना के दौरान घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्य सबुत के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर शेष कुमार उईके ग्राम चांदो,  थाना डोंगरगांव को थाना लाकर पूछताछ की।

आरोपी ने बताया कि कुछ वर्षों से अशोक कुमार लेंझारे ग्राम कन्हारपुरी ,थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव, का इनकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। अशोक लेंझारे को बार-बार समझाने पर उल्टा अशोक कुमार लेंझारे के द्वारा आरोपी शेष कुमार उईके के घर ग्राम चांदो मे जाकर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देता था , जिससे आरोपी परेशान होकर एक डेढ़ वर्ष पूर्व से अशोक कुमार लेंझारे की हत्या करने की योजना बना रहा था।

घटना को अंजाम देने 11-12 जून की दरम्यानी रात्रि करीब 2  बजे अपने घर ग्राम चांदो से अपने साथ एक एल्युमिनियम के टिफिन डब्बा में पेट्रोल भरकर , एक टंगिया , एक लकड़ी के डंडा में कपड़ा लपेटकर ,एक लाईटर व एक छड़ का नुकीला हथियार बनाकर अशोक लेंझारे के घर ग्राम कन्हारपुरी के पास पहुंचा।

करीब 3 बजे अशोक लेंझारे की घर का दरवाजा खुला हुआ था घर की बिजली चालू थी। कमरे में अशोक एवं उसकी पत्नी सो रहे थे। अशोक लेंझारे पर आरोपी ने पेट्रोल डाला जिसमें से कुछ पेट्रोल आरोपी के हाथ व पैर पर भी गिर गया , अशोक एवं अशोक की पत्नी के साथ हाथापाई हुई।

आरोपी ने मशाल पर अपने पास रखे लाईटर से आग लगाकर अशोक के ऊपर आग लगा दिया। आग लगने के बाद अशोक जलते हुये घर के बाहर रोड पर आ गया, तब आरोपी ने डंडा से अशोक को दो-तीन बार मारा और भाग गया । आग लगने से आरोपी के हाथ व पैर में भी जला गया है । अशोक की मृत्यु आरोपी के द्वारा आग लगाने से जलकर हुई है।

 आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुये मेमोरण्डम के आधार पर अपने घर में छुपाकर रखे साक्ष्य सबुत को बरामद कराया , जिसे पुलिस ने जब्त किया।  आरोपी को  22 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय में ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया  ।


अन्य पोस्ट