राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला भारतीय जनता पार्टी ने पूरे जिलेभर में योग दिवस का आयोजन किया। जिले के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों व मंडलों में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने भाग लिया। पार्टी की ओर से मुख्य कार्यक्रम जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सुबह 07 से 08 बजे तक आयोजित था। इस समारोह के मुख्य अतिथि मधुसूदन यादव ने इस अवसर पर कहा कि योग से ही भारत दुनिया का विश्व गुरु बनेगा। केंद्र में मोदी जी की सरकार आने के बाद योग के महत्व को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली, यही कारण है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया और आज पूरे संसार में योग की धूम मची हुई है। योग के माध्यम से हम अपने शरीर को चिरंजीवी बना सकते है, बस इसको निरंतर प्रतिदिन करते रहने से हमें इसका लाभ प्राप्त होता है। योग को लेकर तमाम तरह की अटकलों को खारिज करते हुये यादव ने कहा कि योग को लेकर तमाम भ्रांतियां दकियानूसी प्रवृत्ति के लोगों ने फैला रखी थी, इसे भारत का धार्मिक कार्यक्रम घोषित कर रखा था, किन्तु तमाम वैज्ञानिक प्रयोगों ने इस बात को साबित कर दिया कि योग सारे संसार के लिये आवश्यक है, इससे हम अपने शरीर के तमाम विकारों व रोगों से मुक्ति पा सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने योग को हर व्यक्ति के लिये आवश्यक बताते हुये कहा कि हम सभी मिलकर इसके प्रसार का कार्य करें।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला भाजपा उपाध्यक्ष आभा तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में योग प्रभारी ममता अग्रवाल व दिलेश्वर साहू ने उपस्थित लोगों को योग की बारिकियों से अवगत कराया।