राजनांदगांव

राजनांदगांव, 22 जून। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य में संलग्न स्वच्छताग्रही के स्वास्थ जांच जिसमें कचरा प्रबंधन के कार्यों में विभिन्न प्रकार के अपशिष्ट एकत्रीकरण स्वच्छाग्रहियों द्वारा किया जाता है। कचरा प्रबंधन के कार्यों में संक्रमण होने की बहुत अधिक संभावना रहती है। स्वच्छाग्रहियों के स्वास्थ को ध्यान में रखते उनके नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र चिल्हाटी में विशेष स्वास्थ्य कैंप/शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम व ग्राम पंचायत खडख़ड़ी, मरारटोला, मोहगांव, चिल्हाटी, हालमकोड़ो, मिरचे, ओटेबांधा स्वाच्छाग्रही दीदीयों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, टिटनेस का इंजेक्शन, बीपी जांच, सिकलिन टेस्ट एवं आयुष्मान कार्ड प्रदाय किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरएन धुर्वे, आकांक्षी ब्लॉक फेलो हेमंत सविता साहू, विकासखण्ड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) चन्द्रशेखर सिन्हा समेत अन्य लोग शामिल थे।