राजनांदगांव

व्यापमं की टीईटी और पीपीटी परीक्षा 23 को
22-Jun-2024 2:25 PM
व्यापमं की टीईटी और पीपीटी परीक्षा 23 को

राजनांदगांव, 22 जून। प्रदेश के पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों प्रवेश हेतु पीपीटी प्रवेश परीक्षा तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी का आयोजन व्यापम द्वारा कल 23 जून को की जा रही है। पीपीटी परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक 4 केंद्रों में तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा ( प्रायमरी) सुबह 9.30 से 12.15 बजे तक 22 केन्द्रों में आयोजित है। वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा ( अपर प्रायमरी) दोपहर 2 से 4.45 बजे तक 38 केन्द्रों में आयोजित है।

परीक्षा के समन्वयक व दिग्विजय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर ने बताया की पीपीटी में जिले में 1578 , शिक्षक पात्रता परीक्षा (प्रायमरी) में 8390 तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा (अपर प्रायमरी) में 13276 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से परीक्षा के एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र तथा मूल पहचान पत्र लेकर पहुंचे। परीक्षार्थियो के लिए प्रवेश पत्र के साथ मूल पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, जैसे किसी एक पहचान पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य है। इसके बगैर परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट